इस ट्रिक से जाने आम मीठा है या खट्टा

आज हम आपको एक ऐसी तरकीब बता रहे हैं जिससे आप हमेशा मीठे आम खरीदेंगे।

पक्के आम कच्चे आमों की तुलना में नरम होते हैं। अगर यह नरम लगता है तो यह एक पका हुआ आम है।

एक पके आम में किसी मीठे फल की महक होगी। अगर इससे ऐसी महक आती है, तो आपका आम मीठा और पका हुआ है।

अगर आपको हलके हरे या गुलाबी रंग के आम दिखाई दें तो वह पके हुए हैं।

हमेशा गोल दिखने वाले आम ही खरीदें। वे पतले और छिलके वाले आमों की तुलना में अधिक मीठे होते हैं।

अगर आम के छिलके पर रेखाएं या झुर्रियां हों तो इसे न खरीदें. ऐसा आम खरीदें जिसका छिलका ताजा लगे।

आमों में रसायनों या दवाओं की गंध आती है तो उससे न खिरीदे।

आशा है आपको हमारी ये स्टोरी पसंद आयी होगी। ऐसे ही लाइफस्टाइल की पोस्ट पढ़ने के लिए अभी हमारी वेबसाइट पे विजिट करे। आपका बहुत बहुत धन्यवाद