Blogging Vs YouTube क्या है बेहतर, और किसमें है ज्यादा पैसे [2022]

0 940
4.9/5 - (7 votes)

Table of Contents

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हो की Blogging Vs YouTube में से आपके लिए क्या बेहतर है, और किसमें अधिक पैसा है । 

तो आज आप को यहाँ आप के सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे । और आप अगर Confuse है, तो आप Decide कर पाएंगे की YouTube और Blogging में से किसे हम चुनें । तो आप की इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े । और जानें Blogging Vs YouTube क्या है बेहतर, और किसमें है ज्यादा पैसे ?

Blogging और YouTube दोनों ही आज इंटरनेट से पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है, और इससे कई लोग आज के समय में बहुत सारा पैसा कमा रहें है । Blogging और YouTube के जरिये आप अपना टेलेंट और ज्ञान, संदेश को पूरी दुनिया तक पहुचा सकते है । 

ये दोनों आज के समय में बहुत ही बड़े फिल्ड है । इस पर भी लोगो की अपनी अलग-अलग राय है, किसी के लिए ब्लॉग्गिंग बेस्ट है । तो किसी के लिए यूट्यूब बेस्ट है । 

अब ऐसे में नये लोगो के लिए एक परेशानी आ जाती है, की वो किसे चुने ? ऐसे में अब आप इस पोस्ट को पूरा पडे जिससे आप decide कर पाएंगे की क्या सही है ।

आपके के एक बात जानना बहुत ही जरूरी है, की Blogging हो या फिर YouTube आप इससे रातो-रात अमीर नही बन सकते हो । इसके लिए आपको सयंम बनाये रखना होगा और इन्तजार व् मेहनत करनी होंगी ।

आज जो भी लोग Blogging और YouTube से हजारों-लाखो रूपये कमा रहे है, उन्होंने ने भी बहुत मेहनत और कुछ सालों का इन्तजार किया था । और उम्मीद नही छोड़ी थी । जिसके फलस्वरूप वो एक अच्छे मुकाम पर पहुच गये ।

यह बात आपको पता होना इसलिए जरूरी है, क्योंकी कभी भी ऑनलाइन पैसा कमाना इतना आसान नही होता है, जितना की लगता है । ज्यादातर लोग गलती यह करते है, की आज YouTube Channel या फिर Blog  बनाया और अगले दिन से पैसा आना शुरू हो जायेगा ऐसा सोचते है । पर यह सिर्फ उनका एक वहम होता है । इसलिए इसके बारे मैं आप को सही-सही और पूरी जानकारी मालूम होना बहुत ही जरूरी है ।

Blogging और YouTube में क्या है, समानता ?

Original Content

Blogging और Youtube दोनों ही एक कंटेंट बेस पर आधारित है, जिसमें अच्छे कंटेंट होना जरूरी है । ब्लोगिंग पर लोग आप के द्वारा लिखे कंटेंट को पड़ने आते है । और वहीं यूट्यूब पर किसी कंटेंट पर बनाये गये विडियो को देखने आते है । लोगो को हमेशा ऐसे ब्लॉग या विडियो पसंद आते है, जिसमे ऐसे कंटेंट हो जो लोगों को नॉलेज दे, उनको जो जानकारी चाहिए वो मिले ।

इस बात को तो हर कोई जानता है की पैसे कमाने के लिए मेहनत करना बहुत ही जरूरी होता है । अब ब्लोगिंग पर कंटेंट लिखना हो या फिर यूट्यूब पर वीडियोस बनाना मेहनत तो आपको करनी ही पड़ेगी । जिसके लिए आपको Proper Research करनी होंगी । बस आप को ये सुनिश्चित करना होगा की आप कोन सा काम अच्छे से कर सकते है ।

Small Investment

अगर आप शुरुआत करना चाहते है तो दोनों ही शुरुआत में बिलकुल फ्री होते है । आप Blog और YouTube चेनल पर फ्री में आर्टिकल या वीडियोस को पब्लिश कर सकते है । Professional Blogger या YouTuber बनने के लिए आप को कम से कम थोडा बहुत Investment करना ही पड़ेगा । बाकी सब आपके टेलेंट और मेहनत के ऊपर निर्भर करता है ।

Having Proper Knowledge

ब्लॉगर हो या फिर यूट्यूब आपके पास इन पर काम करने के लिए proper knowledge का होना बहुत ही जरूरी है । ब्लॉग पर अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए और यूट्यूब पर knowledgeable विडियो बनाने के लिए । जिस काम में आप अच्छे है वो ही चुनें क्योंकी आप ही जानते है की आप किस चीज मैं अच्छे है । और क्या कर सकते है।

Giving Long Term Results

आपको हमेशा ये याद रखना होगा की ब्लॉग्गिंग हो या यूट्यूब दोनों ही पर आपको अच्छा खासा समय देना होगा, कम से कम शुरुवात में तब भी । ये नही की आज शुरू किया और एक महीने के अंदर कमाई शुरू जी नही इसमें 6 महीने से लेकर 1 साल तक भी लग सकता है । वो भी तब जब आप regularly नये और अच्छे आर्टिकल्स – वीडियोस डाले जिनकी सर्चेस अच्छी हो ।

Blogging और YouTube में अंतर

BLOGGING

ब्लॉग में आर्टिकल लिखना होता है, और साथ में आप इसमें इमेजस और वीडियोस का भी इस्तेमाल कर सकते है, जिससे आपको Advantage मिल जाता है ।

ब्लोगिंग करने के लिए आप को एक Domain तो लेना ही पड़ेगा, जिसका फ़ायदा आप को ही होता है । और Hosting की भी जरूरत पड़ जाती है ।

प्रोफेशनल ब्लॉगर बनने के लिए Domain, Themes, Services, Hosting, आदि को खरीदना होगा ।

ब्लॉगर मैं आप को थोड़ी सी परेशानी हो सकती है, क्योंकी इसमें Advanced Features को Implement करने के लिए आप को Technical Knowledge का होना जरूरी हो जाता है ।

अगर आप को लिखना पसंद है तो आप के लिए ब्लॉग ही बेहतर है, Blog Global और Local दोनों प्रकार के कंटेंट के लिए बढ़िया है । लेकिन फिर भी लोग वीडियोस को ही ज्यादा पसंद करते है ।

YOUTUBE

यूट्यूब में आप को सिर्फ विडियो कंटेंट बनाकर पब्लिश करनी होती है।

यूट्यूब पर विडियो Host करना बिलकुल फ्री होता है ।

अगर आप को एक प्रोफेशनल यूट्यूबर बनना है, तो उसके लिए आप को DSLR कैमरा, Professional Mic, एक अच्छा सा Computer चाहिए होता है ।

यूट्यूब के लिए आपको ज्यादा Technical  होने की कोई जरूरत नही है । बस Basic Knowledge के साथ भी काम शुरू किया जा सकता है । जिस वजह से ये Non – Technical वाले लोगो के लिए ज्यादा बढ़िया है । इसलिए विडियो बनाई और पोस्ट कर दी।

यहाँ पर विडियो कंटेंट के लिए यूट्यूब ज्यादा बेहतर है, क्योंकी ज्यादातर लोग पड़ने से ज्यादा विडियो देखना पसंद करते है । क्योंकी शायद इसे समझना आसान होता है ।

YouTube चेनल का मालिक Google है, अगर आपके चेनल पर Copyright Strike, Policy & Guidelines को तोड़ा गया या Break किया गया तो गूगल आपके चेनल को बंद [Delete] भी कर सकता है।

Blogging vs YouTube Earning Comparison

Blogging vs YouTube में से किस में ज्यादा पैसा कमा सकते है, अब यहाँ पर देखा जाए तो पैसा कमाने का मुख्य स्रोत Google AdSense है । इसलिए ब्लॉग और यूट्यूब पर आने वाले ट्रेफिक पर इनकम निर्भर करती है । क्योंकी जितना ज्यादा ट्रेफिक होगा उतनी ज्यादा अरनिंग होंगी ।

यूट्यूब के बदले ब्लॉग पर गूगल के ऐड पर किल्क करने के ज्यादा पैसे मिल जाते है । आप एक अनुमान लगा सकते है की यूयट्यूब पर विडियो पर पाचं हजार Views  आते है तो करीब आप को 3$-10$ तक मिल जाते है ।

अगर यही पाच हजार ट्रेफिक ब्लॉग पोस्ट पर आ जाता है तो आप इसमें करीब 10$-20$ तक कमा सकते है । इसका एक कारण यह है की यूट्यूब की अपेक्षा ब्लॉग पर ज्यादा CPC मिलती है ।

ये भी पढ़े –  Digital Marketing In Hindi

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments