Digital Marketing in Hindi – डिजिटल मार्केटिंग क्या है और कैसे शुरू करे

1 1,313
5/5 - (1 vote)

आज के युग मे Digital Marketing का बहुत तेजी से क्रेज बढ़ रहा है। इसलिए आज हर कंपनी, छोटे-बड़े बिज़नेस अपनी सर्विस (Service) और प्रोडक्ट (Product) को प्रमोट (Promote) करने के लिए digital Platform का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे है।
यदि हम सर्वे की और नज़र डाले तो आज लगभग 79% shoppers कोई भी सामान लेने से पहले Online Research करता है। इसी लिए आज के टाइम में डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) बहुत जरूररी है।
जब भी कोई कंपनी अपना कोई प्रोडक्ट या सर्विस लांच करती है तो उस प्रोडक्ट और सर्विस को successful बनाने के लिए सबसे जरूरी होती है उसकी marketing क्योकि यही एक ऐसा तरीका है जिसे आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को ज्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुचाया जा सकता है।
पहले के टाइम में कंपनी अपने प्रोडक्ट की Marketing के लिए TV, newspaper, magazines, radio, paplets, Poster और Banner जैसे संसाधनों का Use करती थी और बहुत सारी कम्पनिया तो अपने प्रोडक्ट को घर घर जा के Promtote करती थी। परन्तु अब समय बदल गया है आज हर कंपनी चाहे छोटी हो या बड़ी अपने प्रमोशन के लिए Digital Marketing का इस्तेमाल करती है।
आज के टाइम पे internet दुनिया का सबसे बड़ा market place बना हुआ है। चाहे बड़ी कंपनी हो या फिर छोटी अब हर कोई marketing करने के लिए Digital Platform का इस्तेमाल कर रहा है। जिसे digital marketing कहते है।

Table of Contents

types of digital marketing

Digital Marketing in Hindi। डिजिटल मार्केटिंग क्या है?

Digital Marketing का मतलब है इंटरनेट और मार्केटिंग मतलब इंटरनेट से की जाने वाली मार्केटिंग। आसान भाषा में कहे तो वह प्रोडक्ट (Product) और सर्विसेज (Services) जिसे बेचने या प्रमोट करने के लिए हम Digital टेक्नोलॉजी जैसे इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों का इस्तेमाल करती है उससे Digital Marketing कहते है। आज के टाइम पे हर वर्ग के लोग इंटरनेट से जुड़े है, इसलिए कम्पनी के लिए इस पर अपने प्रोडक्ट का प्रोमशन करना और आसान होगया है।
डिजिटल मार्केटिंग की मांग आज के टाइम में बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। आज छोटे बड़े सरे व्यापारी अपने सामान को डिजिटल प्लेटफार्म के जरिये से सही कस्टमर तक पंहुचा रहे है।

Importance of Digital Marketing in Hindi | डिजिटल मार्केटिंग का महत्व

जैसा की आप सब जानते है की मार्केटिंग एक कंपनी के लिए कितना जरुरी होती है। यहा तक की कंपनी मार्केटिंग के लिए अलग से बजट तैयार करती है। Offline Marketing कंपनी को बहुत महंगा पड़ता है इसलिए कम्पनिया का रुझान Online Marketing की तरफ आज तीजी से बढ़ रहा है। Offline Marketing Online Marketing से बहुत महंगी पड़ती है।

Need of Digital Marketing

  • इससे आप तेज़ी से अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज को प्रमोट क्र सकते है।
  • इससे आप बहुत ही सस्ते में क्र सकते है।
  • Digital Marketing करने में आसान है इसमें आपको कोई स्पेशल एजुकेशन की जरुरत नहीं है।
  • इससे आप अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज को Target Audience तक आसानी से पंहुचा सकते है।
  • ऑनलाइन मार्केटिंग से आप अपने कंपनी की ब्रांड वैल्यू बढ़ा सकते है।
  • आप अपने प्रोडक्ट को globally Promote कर सकते है।
  • Digital Marketing आप कही से भी कर सकते है।
Digital Marketing

Types Digital Marketing | Digital Marketing के प्रकार

डिजिटल मार्केटिंग सिर्फ इंटरनेट के माध्यम से ही की जा सकती है। इसके प्रकार निचे दिए गए है-

1. सर्च इंजन औप्टीमाइज़ेषन या SEO

सर्च इंजन औप्टीमाइज़ेषन (SEO) एक ऐसा तकनीकी माध्यम है जो आपकी वेबसाइट को सर्च इंजन के SERP पेज पर सबसे ऊपर जगह दिलाता है जिससे दर्शकों की संख्या में बड़ोतरी होती है। इसके लिए SEO का ज्ञान होना जरुरी है। आज बहुत सी कंपनी SEO पर लाखो रुपए खर्च करती है। अगर आप भी SEO Kya hai & SEO Kse kare जानना कहते है तो हमारे लिंक पे जाके हमारा सो का ब्लॉग पड़े।

2. सोशल मीडिया (Social Media)

Social Media कोई एक वेबसाइट नहीं है ये कई वेबसाइट से मिलकर बना है – जैसे की Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, आदि । सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्ति अपने विचार हजारों लोगों तक पंहुचा सकता है । आज हर कोई किसी न किसी सोशल मीडिया पर एक्टिव है और आपको भी इसके बारे में अच्छे से पता होगा। जब हम सोशल मीडिया पे कुछ देखते है तो उससे पहले जो विज्ञापन आता है, यह विज्ञापन के लिये कारगार व असरदार जरिया है।

3. ईमेल मार्केटिंग (Email Marketing)

कोई भी कंपनी या व्यक्ति द्वारा अपने प्रोडक्ट या सर्विस को ई-मेल के द्वारा पहुंचाना Email Marketing है। ईमेल मार्केटिंग हर कंपनी के लिये आवश्यक है क्योकी जब भी कंपनी कोई छूट या कोई ऑफर लाती है तो उससे लोगो तक पहुंचने के लिए ईमेल मार्केटिंग सबसे अच्छा विकल्प है और इसके सहायता से आप लोगो से अपने प्रोडक्ट और सर्विस का फीडबैक भी ले सकते है।

4. यूट्यूब चेनल (YouTube Channel)

Youtube परआज के समय मे बहुत अधिक traffic रहता है। यह एक ऐसा ज़रिया है जहाँ पर आप अपने product को video द्वारा promote कर सकते है।

आज बहुत सारी कंपनी अपने Product या Service को लोगो तक पहुचाने के लिए बड़े-बड़े youtuber influencer को अपने Product का रिव्यु करने के लिए पैसे देती है। आप यूट्यूब का इस्तेमाल करके भी Digital Marketing कर सकते है।

5. एप्स मार्केटिंग (Apps Marketing)

जितनी भी बड़ी-बड़ी website होती है उन सभी के app आपको google play स्टोर और apple app store में देखने को मिल जाते है। यह डिजिटल मार्केटिंग का बहुत ही अच्छा रास्ता है क्योकि आज कल हरकोई smartphone का यूज़ करता है। आज कल हर काम APP के माध्यम से होजाता है इसलिए APP Marketing भी Digital Marketing के लिए बहुत जरुरी है।

तो दोस्तों में उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरा ये ब्लॉग Digital Marketing in Hindiऔर डिजिटल मार्केटिंग कैसे शुरू करे अच्छा लगा होगा और अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और फिर आपको कोई समस्या आती है तो हमे Comment में जरूर बतायें।

ये भी पढ़े – 

Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Atul

Aapne Digital Marketing ko Hindi mei ache se explain kiya hua hai aapka dhnyawad