SEO Kya Hai & SEO Kaise Kare | SEO क्या है और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैसे करें? (2022)

8 984
5/5 - (3 votes)

Table of Contents

अगर आप Blogging करते हैं या फिर Digital Marketing के क्षेत्र में रुचि रखते हैं अथवा आप किसी Blog या Website को Manage करते हैं और उसका Organic Traffic बढ़ाना चाहते हैं। 

तब आपको SEO यानी कि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search Engine Optimization in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी अवश्य रखनी चाहिए।

चूंकि किसी वेबसाइट की रैंकिंग के SEO जिसे Search Engine optimisation के नाम से जाना जाता है, यह Search Engine के SERP में आपकी वेबसाइट को अधिक से अधिक लाने और Traffic बढ़ाने के बहुत ही आवश्यक है।

यदि आपको SEO (Search Engine Optimisation) Kya Hai और SEO Kaise Kare? या फिर किसी वेबसाइट के लिए SEO क्यों जरूरी है और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैसे करें, के बारे में पूरी जानकारी नहीं पता है! तो फिर आप हमारा यह पूरा Article ध्यान पूर्वक पढ़ें।

SEO क्या है? (What is SEO In Hindi)

What is SEO In Hindi

SEO (Search Engine Optimisation) को आसान शब्दों में समझा जाए, तो यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से आप अपने Blog Posts अथवा Article या फिर Web Pages का इस प्रकार से Optimization करते हैं कि Google, Yahoo, Bing जैसे Search Engine उसे Crawl करके समझ सके और SERP (search engine result pages) में दिखा सकें।

SEO (Search Engine Optimisation) कैसे काम करता है?

इंटरनेट की दुनिया में गूगल और बिंग जैसे सर्च इंजन के crawler bots अलग-अलग बेवसाइट पर जाकर उनके Web Pages की crawling करते हैं और वहां से जानकारी एकत्रित करके उसकी Indexing करते हैं।

Indexing को आप एक पुस्तकालय की तरह लेकर चल सकते हैं, और मान लीजिए आप उसके मालिक हैं तथा कई सारे लोग अलग अलग जगह से पुस्तकें एकत्रित करके आपके पुस्तकालय में रखते हैं। और यदि आपने सभी पुस्तके पढ़ी है, तो आप पुस्तकालय में आने वाले लोगों को बता सकते हैं कि उनके लिए सही जानकारी किस पुस्तक में मिलेगी?

ठीक इसी प्रकार Search Engine के bots भी ऐसा करते हैं और फिर Search Engine अपने Bots के index किए गए Web Pages को और उनमें मौजूद जानकारी को अपने ranking algorithm के अनुसार analyse करके उचित Rank Position देते हैं।

इसलिए आपको SEO के माध्यम से अपने Web Pages को इस प्रकार Optimised करना है कि Search Engine Bots उसे अच्छे से समझे और index करें, ताकि उसे अच्छी Ranking मिल सके।

Hinditalks.in में मैंने आपको Digital Marketing in Hindi से related बहुत सी जानकारियां दी हैं जो आपके blog को सफल बनाने के काफी काम आ सकती है.

Ranking के लिए SEO क्यों जरूरी है?

SEO (Search Engine Optimisation) कैसे काम करता है?

कुल मिलाकर SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) करने का मुख्य मकसद, आपके व्यवसाय से संबंधित Products अथवा Services को बढ़ावा देने के लिए या फिर आपकी Website की Google, Bing आदि के Search Results में अधिक से अधिक दृश्यता बढ़ाने के लिए किया जाता है।

इसका मतलब है कि अगर आप किसी search query के लिए अपनी वेबसाइट को गूगल पर नंबर 1 पर Rank करवाना चाहते हैं, तो आप Search Engine Optimisation करके ऐसा कर सकते हैं। 

इस प्रकार आप SEO (Search Engine Optimisation) की मदद से अधिक से अधिक search queries पर रैंक करके अपने Blog का ट्रैफिक भी बढ़ा सकते हैं।

SEO के प्रकार (Types of SEO In Hindi)

SEO क्या है, इसके साथ ही आपको SEO के प्रकार के बारे में भी जानना चाहिए, इसलिए चलिए अब Types of SEO In Hindi पर चर्चा करते हैं और जानते हैं कि SEO सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कितने प्रकार के होते हैं? 

आमतौर पर SEO कई प्रकार के माने जा सकते हैं, लेकिन Google, Bing, Yahoo जैसे सर्च इंजन पर अपना ब्लॉग या वेबसाइट Rank कराने के लिए मुख्य रूप से 3 प्रकार के SEO किए जाते हैं।

On-Page SEO Optimization

On-page SEO को On Site search engine optimization के नाम से भी जाना जाता है और इसका मकसद किसी वेबसाइट को Search Rankings में सुधार करना और अधिक Organic Traffic बढ़ाने के लिए वेबसाइट के Web Pages को सही से ऑप्टिमाइज करना होता है।

ऑन पेज सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में निम्नलिखित SEO Terms शामिल हैं।

  1. E-A-T Score (Expertise, Authoritativeness, and Trustworthiness)
  2. Blog Title
  3. Title Tag Optimisation
  4. Meta Description
  5. Header Tags Optimization
  6. SEO Writing
  7. Keyword Cannibalization
  8. Image Optimization
  9. Content auditing
  10. Users Engagement

Off Page SEO Optimization

Off Page SEO में ऐसी गतिविधियां शामिल है, जो आपके Web Pages से हटकर की जाती हैं और Search Engine Ranking में सुधार करती हैं।

Off Page SEO Optimization में निम्नलिखित गतिविधियां शामिल हैं।

  1. Website Branding
  2. Guest Posting
  3. Broken Link Building
  4. Social Bookmarking
  5. Content Marketing
  6. Blog Commenting
  7. Social Networking Sites
  8. Forums Submission
  9. Influencer Outreach
  10. Blog Directory Submission
  11. Article Submission
  12. Question And Answer Sites
  13. Video Submission
  14. Image Submission
  15. Press Release

Technical SEO Optimization

इसमें तकनीकी रूप से बेवसाइट का Optimisation किया जाता है, ताकि उसका performance बढ़ाया जा सके और इसमें website की Loading speed आदि का ध्यान रखा जाता है।

Technical SEO Optimization

इन दोनों के अलावा आसपास की जगह पर अपने व्यवसाय की Branding और उसको बढ़ावा देने के लिए Local SEO भी किया जाता है। Google My Business का उपयोग करना लोकल SEO का बहुत ही महत्वपूर्ण साधन है।

SEO के अन्य प्रकार | Others Types of SEO In Hindi

Others Types of SEO In Hindi
  • YouTube SEO
  • Voice Search SEO
  • White Hat SEO
  • Black Hat SEO
  • Gray Hat SEO
  • Negative SEO

SEO (Search Engine Optimisation) कैसे सीखें?

SEO अभ्यास करके सीखी जाने वाली चीज है, इसलिए अगर आप जानना चाहते हैं कि आप SEO (Search Engine Optimisation) कैसे सीखें?, तो इसे सीखने के लिए आपको SEO के बारे में सही जानकारी पढ़ने के साथ-साथ किसी वेबसाइट पर इसका अभ्यास भी करना चाहिए।

चूंकि SEO एक लंबी प्रक्रिया का हिस्सा होता है, इसलिए आपको इसमें निपुण बनाने के लिए धैर्य के साथ काफी समय तक लगातार सीखने पर फोकस करना होगा और समय-समय पर search engine algorithm में होने वाले Updates के बारे में भी जानकारी रखनी होगी।

आप निम्न जगहों से SEO सीख सकते हैं।

  • Digital Marketing Institute
  • Video Courses
  • YouTube Videos
  • SEO Learning Center
  • How to Related Articles

इसके अतरिक्त आप Moj, Ahrefs, Search Engine Land जैसे SEO Blogs के Article पढ़कर भी SEO की बुनियादी बातें सीख सकते हैं।

SEO सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैसे करें?

किसी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए SEO करने के लिए SEO सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की बुनियादी बातें और इससे जुड़े Terms के बारे में आपको जानकारी रखनी होगी, तभी आप सही से SEO Practice कर सकते हैं।

Ahrefs के अनुसार आप किसी वेबसाइट का SEO करने के लिए निम्न Steps को फॉलो कर सकते हैं।

  • Keywords Research करें
  • On Page SEO करें
  • Link Building करें
  • Technical SEO करें 

ऊपर बताए गए 4 Steps किसी भी Keywords पर Ranking करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्टेप्स है।

SEO सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन से संबंधित कुछ FAQs

यहां पर हमने आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में जानकारी दी है, इसलिए इसे भी पढ़ें।

1. SEO Ka Full Form Kya Hai?

SEO का Full Form (search engine optimization) है।

2. SEO का क्या मतलब है इसका क्या उपयोग है?

SEO का मतलब search engine के लिए Website का Optimisation करने से है और इसका उपयोग Organic Traffic बढ़ाने के लिए किया जाता है।

3. SEO की जरूरत क्यों पड़ती है?

निम्नलिखित चीजों के लिए SEO की जरूरत पड़ती है।

  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन organic search result में आने के लिए जरूरी है
  • अपने वेबसाइट पर Quality Organic Traffic लाने के लिए
  • अपने वेबसाइट पर Organic Traffic की मात्रा बढ़ाने के लिए

4. Google SEO क्या है?

Google SEO भी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का हिस्सा है, जिसमें हम गूगल में रैंकिंग के लिए Google ranking factors के अनुसार अपनी वेबसाइट का SEO करते हैं।

5. SEO Executive कैसे बने?

आप SEO सर्च इंजन सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की बुनियादी बातों को सीख कर SEO Executive बन सकते हैं।

Conclusion - SEO Kya & SEO Kaise Kare?

उम्मीद करते हैं कि SEO Kya & SEO Kaise Kare? पर आधारित हमारा आर्टिकल पढ़ने के पश्चात आपको SEO क्या है और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैसे करें? इस बारे में अच्छे से पता चल चुका होगा और आप यह जान चुके होंगे कि Website के लिए SEO क्यों जरूरी है?

इस लेख में हमने आपको Types of SEO In Hindi के बारे में भी बताया है, अगर कोई जानकारी छूट गई हो, तो कमेंट करके अवश्य बताएं।

Subscribe
Notify of
guest
8 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Himanshu

Seo kya hai ki sampurn jankari dene ke liye dhanyawad

Shahid

SEO, Well explained!

Sumit

badiya tarike se apne pura seo explain kiya hai

Yogesh Bhargav

Best information on Seo

Last edited 1 year ago by Yogesh Bhargav