Sitemap क्या है और वेबसाइट के लिए SEO Friendly Sitemap कैसे बनाये? 2022

XML or HTML Sitemap Kya Hai और इसे कैसे बनाये?

2 1,151
5/5 - (2 votes)

Table of Contents

एक Blogger के लिए एक साइटमैप क्या होता है (Sitemap Kya Hai) और Blog अथवा Website के लिए Sitemap कैसे बनाए जाते हैं? इसके बारे में जानकारी रखना बहुत ही जरूरी होता है।

इसलिए अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो आपको साइटमैप पर लिखा गया हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। इसमें हमने बताया है कि साइटमैप क्या है और ब्लॉग के लिए साइटमैप क्यों जरूरी है?

Sitemap क्या है? (What Is Sitemap in Hindi)

Sitemap को अगर आसान शब्दों में समझा जाए; तो यह आपकी वेबसाइट का outline (खाका) होता है। जो सर्च इंजन को आपकी वेबसाइट के महत्वपूर्ण Pages, Images, Videos आदि सामग्रियों को खोजने और उन्हें crawl करके Index करने में मदद करता है।

एक प्रकार से Sitemap ही सर्च इंजन को यह बताते हैं कि आपकी वेबसाइट का कौन सा Page अधिक महत्वपूर्ण है और आपने पिछली बार किस content में कितना बदलाव किया है?

साइटमैप के प्रकार (Types of Sitemap In Hindi)

मुख्य रूप से साइटमैप दो प्रकार के होते हैं, जिनके बारे में आगे बताया गया है।

XML Sitemap Kya Hai?

XML Sitemap एक प्रकार से SEO Friendly Sitemap होता है, जिसका उपयोग हम search engine को अपनी बेवसाइट के बारे में जानकारी देने के लिए करते हैं। 

XML Sitemap सर्च इंजन के लिए एक प्रकार से Roadmap का काम करता है।

HTML Sitemap Kya Hai?

एक HTML (Hyper Text Markup Language) साइटमैप एक प्रकार से आपकी Website के सभी Pages की सूची होती है। हालांकि यह Ahrefs के अनुसार Recommend नहीं की जाती है।

XML Sitemap और HTML Sitemap में क्या अंतर है? (XML vs HTML)

चूंकि HTML (Hyper Text Markup Language) और XML (extensible markup language) दो अलग-अलग कोडिंग लैंग्वेज है, जिनका उपयोग वेब पेज बनाने के लिए किया जाता है।

इसलिए जब इनके उपयोग से Sitemap बनाने की बात आती है, तो XML Sitemap और HTML Sitemap में मुख्य अंतर यह होता है कि HTML Sitemap बनाने का मुख्य मकसद मनुष्य को ध्यान में रखकर साइटमैप बनाना होता है। 

जबकि XML Sitemap का मुख्य मकसद सर्च इंजन के समझने लायक Sitemap बनाना होता है।

इन दो प्रकार के साइटमैप के अलावा कुछ अन्य प्रकार के Sitemap भी होते हैं।

  • Image Sitemap
  • Video Sitemap
  • Google News Sitemap 

Sitemap क्यों महत्त्वपूर्ण हैं?

Google, Yahoo और Bing जैसे आपकी वेबसाइट के सभी Pages को खोजने के लिए आपके द्वारा Web Pages में की गई इंटरलिंकिंग की मदद लेते हैं।

लेकिन मान लीजिए अगर आपने अपने किसी पेज को एक दूसरे के साथ इंटरलिंक नहीं किया है, तो सर्च इंजन को उसे Crawl करने में परेशानी होंगी। हालांकि गूगल का कहना है कि वह 400, 500 Pages वाली वेबसाइट को भी अच्छे से crawl कर सकता है। 

लेकिन अगर आपके पास 4 से 5000 हजार Pages वाली e-commerce website है, तो वहां पर सर्च इंजन को सभी Web Pages तक पहुंचने में परेशानी होती है। 

और फिर Search Engine को आपकी वेबसाइट की crawling करने में अधिक समय लगेगा, इस वजह से हो सकता है कि आपके सारे Web Pages को सर्च इंजन crawl ना कर पाए।

इन सभी समस्या से Sitemap के द्वारा बचा जा सकता है।

अपने Website या Blog के लिए SEO Friendly Sitemap कैसे बनाए?

अपने Website या Blog के लिए SEO Friendly Sitemap कैसे बनाए

अगर आपकी वेबसाइट अथवा ब्लॉग WordPress पर है, तो आप Jetpack, Rankmath जैसे Plugin का इस्तेमाल करके अपने लिए बहुत ही आसानी से Sitemap बना सकते हैं।

Rankmath SEO Plugin की सहायता से Sitemap बनाने के लिए नीचे बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले WordPress पर Rankmath Plugin इंस्टाल करे और आवश्यक सेटअप करें।
  • अब जब आप Rankmath Plugin पर click करेंगे, तो वहां पर आपको अपने Site के लिए Sitemap बनाने का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा, आप वहां से ऐसा कर सकते हैं।

Blogger Blog के लिए साइटमैप कैसे बनाएं?

हो सकता है कि आपमें से कई सारे लोगों का Blog अथवा वेबसाइट blogger.com पर Hosted हो, तो इसके लिए Sitemap बनाने हेतु आप XML Sitemap Generator की सहायता ले सकते हैं।

इस वेबसाइट पर जाकर आप अपने लिए 500 pages तक की वेबसाइट अथवा ब्लॉग का साइटमैप बना सकते हैं। 

  • ऊपर दी गई लिंक से इस वेबसाइट पर जाइए 
  • अपने ब्लॉग का URL डालिए
  • Start Now विकल्प पर क्लिक करिए
  • आपका साइटमैप तैयार हो जाएगा उसे डाउनलोड कर लीजिए

चूंकि Sitemap को बनाने के पश्चात उसे सर्च इंजन में Submit भी करना होता है, तभी सर्च इंजन जैसे गूगल, bing, आदि आपके Sitemap को Crawl कर पाएंगे।

अपने Sitemap को Search Engine के लिए Submit कैसे करें?

अपने Sitemap को Search Engine के लिए Submit कैसे करें

आप जिस भी सर्च इंजन के लिए अपनी वेबसाइट का Sitemap सबमिट करना चाहते हैं। आप उनके वेबमास्टर टूल से ऐसा कर सकते हैं। 

इस आर्टिकल में हम आपको Google सर्च इंजन के लिए अपना साइटमैप Submit करने का तरीका बता रहे हैं। आप इसी प्रकार अन्य सर्च इंजन के लिए भी YouTube पर वीडियो देखकर कर सकते हैं।

आप गूगल सर्च इंजन के लिए Sitemap Submit करना चाहते हैं, तो आपके पास Google Search Console Account होना चाहिए और उसमें आपके Blog की Property Add होनी चाहिए। 

उसके बाद आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले गूगल सर्च कंसोल में log in करें
  • अब बाई तरफ आपको Sitemap का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको Add A New Sitemap का ऑप्शन दिखेगा, उस पर अपनी साइटमैप का URL डालें और सबमिट करें।
  • अगर आपकी sitemap में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी और वह Validated होगा, तो Successfully सबमिट हो जाएगा।
  • किसी प्रकार की समस्या होने पर गूगल आपको सूचित करेगा।

अपने Sitemap को Search Engine के लिए Submit कैसे करें?

अपनी Website या Blog का Sitemap URL Check करने के लिए आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के home page के URL के साथ /sitemap.xml जोड़कर चेक कर सकते हैं।

आपके वेबसाइट या ब्लॉग का साइटमैप आपको इस प्रकार से दिखेगा।

  • http://example.com/sitemap.xml या फिर
  • http://example.com/sitemap_index.xml

Conclusion - Sitemap Kya Hai & SEO Friendly XML Sitemap कैसे बनाए

हम उम्मीद करते हैं कि आपको Sitemap Kya Hai & SEO Friendly XML Sitemap कैसे बनाए पर आधारित हमारे द्वारा लिखा गया; यह आर्टिकल पसंद आया होगा और अब आप यह अच्छे से समझ चुके होंगे कि साइटमैप क्या है और Website अथवा ब्लॉग के लिए Sitemap क्यों महत्वपूर्ण है?

इसके साथ साथ आपने इस आर्टिकल के माध्यम से यह भी जाना कि अपने ब्लॉग के लिए आप Sitemap Kaise Bana Sakte hain? अगर Sitemap से संबंधित कोई जानकारी छूट गई हो, तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं।

Subscribe
Notify of
guest
2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Himanshu

Very helpful information