NEFT क्या होता है – NEFT ट्रांसफर कैसे करें। NEFT की संपूर्ण जानकारी

NEFT क्या है कैसे काम करता है पूरी जानकारी

0 563
5/5 - (1 vote)

Table of Contents

आज के समय में कई सारी ऐसी सुविधाएं हम सभी को प्राप्त होती हैं जिसके माध्यम से हम अपने काम को पहले से कहीं बेहतर और आसान कर पाते हैं। ऐसे में  internet banking भी हमारे लिए एक वरदान की तरह साबित हो रहा है, जो कहीं ना कहीं हमारे काम को आसान बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ते हैं ऐसे में आज हम आपको  NEFT के बारे में जानकारी देने वाले हैं ताकि आप ही सही तरीके से इसका इस्तेमाल करते हुए लाभ प्राप्त कर सकें।

NEFT क्या है? NEFT Kya Hai?

जैसा कि आपको पता है कि पहले का समय ऐसा था जहां पर आप को बैंक में अपना Amount transfer कराने के लिए घंटो लाइन में खड़ा रहना पड़ता था। इस situation से निपटने में NEFT अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जहां आप अपने पैसे किसी एक बैंक अकाउंट से निकाल कर दूसरे बैंक अकाउंट में घर बैठे भी आसानी के साथ transfer कर सकते हैं। कुछ लोग इस प्रकार से अकाउंट के पैसे ट्रांसफर करने में कतराते हैं ऐसे में हम आपको बताना चाहेंगे कि NEFT के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करना अब बहुत ही सुरक्षित हो चुका है|

NEFT का फुल फॉर्म | NEFT Full Form

सामान्य रूप से तो हम इसे शॉर्ट फॉर्म में इस्तेमाल करते हैं लेकिन इस का फुल फॉर्म ” National Electronics Fund Transfer” होता है जिसका उपयोग देश के किसी भी हिस्से  मे आसानी के साथ किया जा सकता है।

ये भी पढ़े –  Digital Marketing In Hindi

NEFT की शुरुआत

ऐसे तो लोगों का बैंकों में आना और जाना कई सालों से लगा रहा लेकिन सन 2005 वह साल था जब NEFT  की शुरुआत की गई थी। मुख्य रूप से इसे आरबीआई के द्वारा ही प्रयोग में लाया जाता है जहां बैंक के ग्राहकों को निश्चित रूप से ही कई प्रकार का बेनिफिट दिया जाता है।

NEFT के माध्यम से पैसे भेजने का प्रोसीजर

आज के समय में कई सारे लोग इस सुविधा का उपयोग कर रहे हैं जहां पर आप इसे 2 methods से उपयोग में ला सकते हैं। आज हम आपको इन दोनों methods के बारे में बताने वाले हैं ताकि आप आसानी से ही अपने पैसे किसी दूसरे अकाउंट में Transfer कर सकें।

Online Procedure — यह तरीका तो बहुत ही आसान होता है जिसे आप चाहे तो घर बैठे ही उपयोग में लाते हुए अपने पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं।

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक के netbanking Account  पर लॉग इन कर लेना होगा जहां पर आप अपनी सारी सुविधाओं का लाभ ले सके और अगर आपके पास Net banking  अभी तक नहीं है तो इसे बैंक की वेबसाइट के माध्यम से आप register कर सकते हैं।
  2. इसके बाद आपको अपने beneficiary का चुनाव करना होगा ताकि आप उसे ही पैसे ट्रांसफर कर सकें।
  3. ऐसा करने के लिए आपको “Add new payee section” पर जाना होता है जहां पर आपको उनका Account number, Name, IFSC Code को आगे भरना होगा।
  4. जैसे ही आप  सारी डिटेल को भरते हैं, तो आपको आगे जाकर “Fund Transfer mode” का चुनाव करना होता है जिसके बाद आपको अकाउंट सेलेक्ट करना होता है।
  5. इसके बाद आप जितना भी amount transfer  करना चाहते हैं उतना अमाउंट डाल कर “submit” के बटन पर क्लिक करने पर पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं।
  6. अगर आप चाहे तो remarks को भी add किया जा सकता है।

Offline Procedure — इस प्रोसीजर को करने के लिए आपको बैंक जाना होगा जहां पर आपका bank account हो।

  1. सबसे पहले आपको अपने बैंक जाना होगा जहां पर आपको NEFT से पैसे भेजने के लिए एक आवश्यक फॉर्म भरना होता है जिसमें आपको सभी जरूरी डिटेल भरना होगा।
  2. अब आपको अपने beneficiary का चुनाव करते हुए उससे संबंधित सारी जानकारी को form मैं भरना होगा जिसके अंतर्गत Name, Account number, Bank name, IFSC Code,Branch name, Account type, Amount जैसी सभी जानकारी को भरना होगा।
  3. इसके बाद आपको उस फॉर्म को भर कर submit करना होगा ताकि आपके पैसे जल्द ही ट्रांसफर हो सके।

NEFT के द्वारा कार्य करने का तरीका

जब हम पैसे transfer करने के लिए फॉर्म भरते हैं उसके बाद भी NEFT द्वारा कई प्रकार के कार्यों को अंजाम दिया जाता है–

कई बार हम इनके काम करने की बारीकियों को समझ नहीं पाते हैं लेकिन जैसे ही आप अपने फॉर्म को भरकर सबमिट करते हैं उसके बाद बैंक के द्वारा एक मैसेज आपको आता है जहां पर उस मैसेज को NEFT Service centre के पास भेज दिया जाता है जहां से इस प्रोसेस को ऑपरेट किया जाता है ताकि Reserve bank के किसी भी काम में अड़चन ना हो सके।

जैसे यह मैसेज फॉरवर्ड होता है तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में भी इस मैसेज को भेजा जाता है और साथ ही साथ बैंक में भी भेज दिया जाता है। इसके बाद फिर सारे fund transfer को सही तरीके से sorting  की जाती है। अब दिए गए अमाउंट के बारे में सारी एंट्री डाली जाती है और इसके बाद amount  को भेजने का मैसेज दिया जाता है जिसके माध्यम से आपके अकाउंट में पैसे कुछ ही देर में आ जाते है।

NEFT के मुख्य लाभ

  1. इसके माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने में सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि यदि किसी कारणवश किया जाने वाला Transaction सही तरीके से नहीं हुआ हो ऐसे में पैसे वापस ही आपके अकाउंट में आ जाते हैं।
  2. NEFT के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने पर आपको बहुत ही कम फीस देनी होती है, जो आपके लिए बहुत ही अच्छा फायदा होता है।
  3. NEFT का उपयोग आप घर बैठे ही कर सकते हैं जिसमें आपके पैसे आसानी के साथ ही ट्रांसफर होते हैं।
  4. NEFT का उपयोग आप किसी भी जगह पर रह कर कर सकते हैं।

इस तरह से आज हमने आपको NEFT के बारे में जानकारी दी है जिससे आप आसानी से ही इसका उपयोग कर सकेंगे।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments